नई दिल्ली: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की पहली फिल्म 'लवयात्री' को क्रिटिक्स के कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म के पहले दिन की कमाई भी औसत रही है। फिल्म ने पहले दिन 1.72- 2.00 करोड़ रूपये की कमाई की है।
boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड पर लवयात्री अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। नीरेन भट्ट ने फिल्म की कहानी लिखी है। सलमान खान प्रोडक्शन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। आयुष और वरीना के अलावा फिल्म में रोनित रॉय, राम कपूर, अरबाज खान, सोहेल खान भी हैं।
फिल्म की कहानी सुश्रुत (आयुष शर्मा) और मनीषा (वरीना हुसैन) की है। सुश्रुत एक गरबा टीचर है, उसे लंदन रिटर्न मनीषा से प्यार हो जाता है। फिर कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। फिल्म के गाने, म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बहुत अच्छा है। आयुष ने बहुत अच्छा डांस किया है। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)
Latest Bollywood News