मुंबई: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने बुधवार को बॉलीवुड के दिग्गज दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए, मंगेशकर ने लिखा, "यूसुफ भाई आज आपनी छोटी बहन को छोड़ के चले गए। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया, ठीक नहीं हुआ, मैं बहुत दुखी हूं, निशब्द हूं, आप यादें देके चले गए। मेरा दिल टूट गया है।"
मंगेशकर हर साल दिलीप कुमार की कलाई पर राखी बांधती थी।
उन्होंने कहा कि यूसुफ भाई पिछले कुछ समय से बीमार थे। वो किसी को पहचान नहीं पाते थे, ऐसे वक्त में सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिनरात सेवा की है, मैं ये दुआ करती हूं कि उन्हें शांति मिले।
दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाले भारतीय अभिनेता के तौर पर दर्ज है। दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा जगत के ट्रेजडी किंग और पहले खान सुपरस्टार के रूप में पहचाने जाते हैं। 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अपने समय में रोमांस के बादशाह थे। वह 1998 में फिल्म 'किला' में आखिरी बार दिखे थे।
इनपुट-आईएएनएस
Latest Bollywood News