लता मंगेशकर नहीं ले रही हैं रिटायरमेंट, कहा-फर्जी खबरे हैं
हाल ही में लता मंगेशकर के रिटायर होने की खबरें आ रही थी। इन खबरों को झूठा ठहराते हुए सता जी ने कहा है कि यह सब फर्जी है।
सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज के सभी फैन है। ऐसा कोई नहीं होगा जिसे उनकी आवाज या गाने पसंद ना हो। मगर इसी बीच खबरे आ रही थी कि लता मंगेशकर गाने से रिटायरमेंट ले रही हैं। मगर अब लता मंगेशकर ने इस अफवाहों को झूठा ठहरा दिया है। लता मंगेशकर का कहना है कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी।
सोशल मीडिया पर लताजी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'। इस गाने को लताजी की रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी है। लताजी ने एक खास बातचीत में कहा, "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।"
लता जी हैरान हैं कि ये खबरें कहां से आई। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक 'अता विश्व्याछा कसां' को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है। लेकिन मैंने पांच साल पहले उस गीत को गाया था! 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए। मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था। मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी। मुझे क्या पता था कि पांच साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे।"
लातजी ने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि उनकी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अफवाह 1960 में भी फैलाई गई थी। आपको बता दें कि कई सालों से लता जी ने फिल्मों के लिए गाना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह आज की फिल्मों के गानों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाती हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
Also Read:
2.0 Box Office Collection: 500 करोड़ के क्लब में पहुंची 2.0, जानिए अब तक का कुल कलेक्शन