A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद

पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद

अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि वास्तविक जीवन में पिता होने के अनुभवों के कारण उन्हें पर्दे पर पिता का किरदार निभाने में खासी मदद मिली है

kunal kemmu- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KHEMSTER2 कुणाल खेमू

अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि वास्तविक जीवन में पिता होने के अनुभवों के कारण उन्हें पर्दे पर पिता का किरदार निभाने में खासी मदद मिली है। वेब सीरीज 'अभय 2' में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

कुणाल ने कहा, "वास्तविक जीवन में एक पिता होने के नाते कोई भी व्यक्ति पर्दे पर बच्चे और पिता के बीच के रिश्ते को अच्छी तरह समझ सकता है। हालांकि, पर्दे के अभय और वास्तविक जीवन के कुणाल पूरी तरह से अलग लोग हैं।"

इस शो में कुणाल का किरदार अभय प्रताप सिंह के एक बुरे स्वभाव वाले जांच अधिकारी का है। वह स्कूली बच्चों के एक समूह का अपहरण करने वाले लोगों को खोजता है।

यह शो जी5 पर स्ट्रीम होता है।

बता दें कि निजी जीवन में कुणाल और उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान 3 साल की बेटी इनाया के अभिभावक हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News