नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर अब तक के अपने फिल्मी करियर में 'रंग दे बसंती', 'वीरम' और 'कौन कितने पानी में' जैसी फिल्में दे चुके हैं। हालांकि कुणाल को काफी कम फिल्मों में देखा गया है। इसे लेकर उनका कहना है कि वह ऐसी पटकथा का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिस पर उन्हें विश्वास हो। यह पूछे जाने पर कि वह फिल्म के चयन को लेकर बेहद चुनिंदा क्यों हैं, कुणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने बहुत कम फिल्में करने का फैसला लिया है। एक कलाकार के रूप में आप ऐसे कंटेंट और फिल्में चाहते हैं जो आपको उत्साहित करे।“
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए कलाकार बनने की वजह यही है कि मुझे अभिनय और फिल्में पसंद हैं। लेकिन, मैं उन पटकथाओं का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं।" कुणाल ने कहा कि वह किसी फिल्म पर हामी भरने के बाद पछताना नहीं चाहते। इसीलिए उन्होंने कम फिल्में कीं। लेकिन, अब स्थिति बदली है। उन्होंने कहा, "पिछले वर्ष, मैंने 5 फिल्मों में काम किया, जो मेरे लिए एक तरह का रिकॉर्ड ही है। मेरे पास कई प्रस्ताव आए, जो काफी रोमांचक हैं। इसलिए आप मुझे अधिक बार देख पाएंगे।"
गौरतलब है कि कुणाल अब अपनी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। इसमें वर्ष 1948 में आजाद भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल (हाकी में) जीतने की कहानी को दिखाया गया है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी 'गोल्ड' में अमित साध और मौनी रॉय जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
Latest Bollywood News