नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर जल्द ही अपने करियर के पहले ट्रैवलिंग शो में नजर आने वाले हैं। इसमें दर्शकों को हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से रू-ब-रू करवाया जाएगा। कुणाल का मानना है कि इस तरह के शोज दर्शकों को एक साथ कई तरह के अनुभव कराते हैं और इनका क्रेज दर्शकों पर से कभी खत्म नहीं वाला है। ट्रैवलिंग शो 'ग्रेट एस्केप विद कुणाल एंड साइरस' का सफर हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से शुरू होगा, जो कई पड़ावों को पार करता हुआ 'हिक्किम' भी पहुंचेगा। 'हिक्किम' जो सर्वाधिक ऊंचाई पर मौजूद डाक घर है, यह समुद्रतल से 15,500 फुट की ऊंचाई पर है और यह अपनी एक अलग कहानी बयां करता है।
शो के प्रचार के सिलसिले में नई दिल्ली पहुंचे कुणाल ने कहा, "यह सिर्फ शो नहीं है, बल्कि मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन आठ दिन रहे, जिस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा।" कुणाल के इस शो से जुड़ने का वाकया भी बहुत दिलचस्प है। वह कहते हैं, "एक दिन मेरे पास फॉक्स लाइफ चैनल से फोन आया और उन्होंने मुझे यह शो करने का ऑफर दिया। चूंकि मुझे शो का फॉर्मेट काफी पसंद आया, लेकिन मैंने उनके सामने एक शर्त रखी कि अगर इस शो में मेरा दोस्त साइरस साहूकार काम करने की हामी भर दे तो मुझे शो करने में कोई दिक्कत नहीं है। साइरस की हां के बाद मैं इस शो से जुड़ गया।"
साइरस से दोस्ती के बारे में पूछने पर कुणाल कहते हैं, "मैं साइरस को पिछले 20-22 वर्षो से जानता हूं। हम दोनों काफी समय से एक साथ किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे थे, जो इस शो के जरिए पूरी हुई।" शो के दौरान के अनुभवों के बारे में वह कहते हैं, "इस शो से हुआ अनुभव और यादें ताउम्र याद रहने वाली हैं। फिर चाहे वह पैराग्लाइडिंग, क्लिफ जंपिंग हो या साइरस के साथ गाड़ी से किया गया सफर। हमें इस शो के दौरान ऐसे भी लोग मिले, जो शहरों में रहते थे लेकिन अब शहरी जिंदगी छोड़कर पहाड़ों पर बस गए हैं। वहां के स्थानीय लोगों में एक अजीब-सा आकर्षण था, जो खुशी देता था।"
अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-
Latest Bollywood News