टीवी के मशहूर सीरियल 'कुछ तो है: नागिन एक रंग में' की कहानी जल्द ही एक नया मोड़ लेने वाली है। कृष्ण मुखर्जी इस सीरीयल में मुख्य भूमिका में नजर आती है। इस सीरियल के लिए अभिनेत्री ने एक जबरदस्त फोटोशूट कराया है। कृष्णा मुखर्जी ने कुछ समय पहले ही अपनी नई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कृष्णा मुखर्जी ने यह फोटोशूट टीवी सीरियल 'कुछ तो होता है' के आने वाले ट्रैक के लिए कराया है। कृष्णा मुखर्जी पहले भी 'नागिन' सीरीज का हिस्सा रही हैं, लेकिन इस बार उन्हें 'कुछ तो होता है' में ये अलग भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।
कृष्णा मुखर्जी की इस तस्वीर से जाहिर होता है कि 'कुछ तो है' के फैंस अभिनेत्री को नए अंदाज में देखने वाले हैं। कृष्णा ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक भी दी है। फैंस उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि कृष्णा मुखर्जी ने सुरभि चंदना के लुक को कॉपी किया है।
बता दें टीवी सीरियल 'कुछ तो है' एकता कपूर के सुपरनैचुल टीवी शो का स्पिन-ऑफ वर्जन होगा।
ऐसा बताया जा रहा है कि 'कुछ तो है' में कृष्ण मुखर्जी बानी की बेटी के रूप में नजर आने वाली हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद, प्रशंसकों में उत्साह अधिक बढ़ गया है और साथ ही दर्शक इस नए अवतार की सराहना भी कर रहे हैं।
यहां पढ़ें
Latest Bollywood News