मुंबई: देश की राजधानी दिल्ली में आज नेशनल फिल्म पुरस्कार दिए जाएंगे। अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए आज बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब अक्षय को उनकी किसी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।
पुरस्कार ग्रहण करने से पहले अभिनेता अक्षय कुमार लाइव वीडियो के जरिए सभी को थैंक्स कहा है। हैशटैग डायरेक्ट दिल से के साथ अक्षय अपने फैंस से मुखातिब हुए।
अक्षय कुमार ने 5 मिनट लंबे वीडियो में कहा हाल ही में आईआईटी में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट की खुदकुशी ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया। इसके साथ ही अक्षय ने पुराने दिनों को याद किया जब वह फेल हो गए थे। उनके पिता ने उस वक्त पूछा कि तुम क्या करना चाहते हो जिंदगी में? अक्षय ने जवाब दिया कि उनकी रुचि खेलों में है, लेकिन पिता ने कहा खेलों पर ध्यान दो लेकिन थोड़ी पढ़ाई भी कर लो।
अक्षय ने बताया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक साल भर में 8 लाख लोग खुदकुशी कर लेते हैं जिसमें से अकेले डेढ़े लाख भारत से होते हैं। अक्षय ने सवाल उठाया है कि क्या आपकी मार्कशीट आपकी जान से ज्यादा कीमती है। अक्षय ने कहा क्या ऐसा करते वक्त लोग अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचते हैं।
अक्षय ने यह भी कहा अगर जान देनी ही है तो सरहद पर चले जाओ। सैनिकों से प्रेरणा लो। लेकिन कभी खुदकुशी मत करो। अक्षय ने कहा जैसे हर ताले की चाबी होती है, उसी तरह हर समस्या का उपाय है l
यहां देखें वीडियो
Latest Bollywood News