कृति सैनन (Kriti Sanon) का कहना है कि लोग यह सोचते हैं कि जो एक्टर या एक्ट्रेस पर्दे पर ग्लैमरस नहीं लगता, वही अच्छी एक्टिंग करता है। पर्दे पर ग्लैमरस लगने वाले हीरो/ हीरोइन को लोग अच्छा एक्टर नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि बरेली की बर्फी में उनका ग्लैमरस रोल नहीं था और इसी फिल्म से लोगों को उनकी अभिनय क्षमता का पता चला।
कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बड़ी फिल्मों से की, लेकिन बतौर गंभीर अभिनेत्री उनको पहचान अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'बरेली की बर्फी' से मिली।
कृति ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''यह बहुत अजीब है कि जब आप ग्लैमरस भूमिका नहीं निभा रहे होते तो लोगों का ध्यान अभिनय पर ज्यादा होता है, लेकिन जब आप थोड़ा भी अच्छे से तैयार होते हो लोगों का ध्यान अभिनय पर थोड़ी देर से जाता है। खासतौर पर तब, जब कि लोग आपको अभिनेता ही नहीं मानते हों।''
उन्होंने कहा, ''जब आप इस धारणा को तोड़ देते हैं और लोग आपको एक अभिनेता के तौर पर जानने लगते हैं तब ग्लैमरस भूमिका में कोई दिक्कत नहीं है।''
कृति की आने वाली फिल्मों में 'लुका छुपी' और 'हाउसफुल 4' है। 'लुका छुपी' में उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं और 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े हैं।
(इनपुट-भाषा)
Also Read:
आलिया भट्ट ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर बड़ी बहन पूजा भट्ट को किया बर्थडे विश
Total Dhamaal collection day 2: अनिल, माधुरी, अजय देवगन का दूसरे दिन भी धमाल है जारी, अभी तक कमाए इतने करोड़
Sridevi's Death Anniversary: अनिल कपूर, फराह खान, शबाना आज़मी सहित इन सितारों ने एक्ट्रेस को ऐसे किया याद
Latest Bollywood News