अभिनेत्री अथिया शेट्टी के 29वें जन्मदिन पर क्रिकेटर केएल राहुल ने एक प्यार भरे पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया। राहुल ने अथिया के साथ पोज देते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीर में दोनों भोली सूरत बनाते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
अथिया और राहुल को अक्सर साथ देखा जाता है। हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ही चुप्पी साधे रहे हैं।
केएल राहुल ने अथिया संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माई लव'। इसके साथ दिल वाला इमोजी भी बनाया है।
सुनील शेट्टी 'इनविजिबल वुमन' से करेंगे ओटीटी डेब्यू, साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
केएल राहुल ने अथिया संग एक और फोटो शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों क्यूट लग रहे हैं।
Image Source : instagram केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग शेयर की फोटो
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया को आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था। उन्होंने 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में शुरूआत की थी। इसके अलावा वह फिल्म 'मुबारकां' में भी नजर आईं थीं।
Latest Bollywood News