बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर के पिछले महीने कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद से वो पहली बार सामने आई हैं। इसके साथ ही उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें किरण के निधन तक की बात कही जा रही थी। अनुपम ने ये भी बताया कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं।
अनुपम खेर और किरण खेर परिवार के साथ कोरोना वायरस की अपनी दूसरी डोज लगवाने पहुंचे थे। इससे पहले किरण के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। अनुपम ने वैक्सीन लगवाते हुए वीडियो और फोटो शेयर की।
Image Source : instagram किरण खेर
NH फिल्म फेस्ट में अनुपम खेर और अहाना कुमरा की शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' को मिला नॉमिनेशन
इसके साथ ही ये भी लिखा - 'किरण की तबीयत के बारे में अफवाह फैल रही है। ये सभी खबरें झूठी हैं। वो बिल्कुल ठीक हैं, बल्कि आज दोपहर को उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी निगेटिव न्यूज ना फैलाएं। सुरक्षित रहें।'
बता दें कि पिछले महीने खबर आई थी कि किरण खेर मल्टीपल माइलोमा (रक्त कैंसर के एक प्रकार) से पीड़ित हैं और उनकी सेहत सुधार में सुधार हो रहा है। ट्विटर पर अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए बताया कि 68 वर्षीय अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है। अनुपम खेर ने बयान में कहा था '' सिंकदर और मैं सभी को यह बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, यह रक्त कैंसर का एक प्रकार है। '' उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल वह इलाज करा रही हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इससे उबरकर पहले से अधिक मजबूत होंगी। यह हमारी खुशकिस्मती है कि उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर कर रहे हैं। वह हमेशा से योद्धा रही हैं।’’
(PTI इनपुट के साथ)
Latest Bollywood News