‘खतरों के खिलाड़ी’ की लिस्ट हुई कन्फर्म, ये 12 सेलिब्रिटी करेंगे स्टंट
एडवेंचरस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक बार फिर सेलिब्रिटीज को लेकर आ रहा है। एक बार फिर आपको एकसाथ ग्लैमर और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा।
shantanu maheshwari
9- शांतनु माहेश्वरी
डांसर और अभिनेता शांतनु माहेश्वरी भी खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आएंगे। शांतनु के अलावा सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर, शिन्या दोषी, मोनिका डोगरा भी इस शो में हिस्सा लेंगी।