A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘खतरों के खिलाड़ी’ की लिस्ट हुई कन्फर्म, ये 12 सेलिब्रिटी करेंगे स्टंट

‘खतरों के खिलाड़ी’ की लिस्ट हुई कन्फर्म, ये 12 सेलिब्रिटी करेंगे स्टंट

एडवेंचरस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक बार फिर सेलिब्रिटीज को लेकर आ रहा है। एक बार फिर आपको एकसाथ ग्लैमर और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा।

geeta

8- गीता फोगाट

मशहूर रेसलर गीता फोगाट भी इस बार खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी। रिंग में अच्छे-अच्छे पहलवानों के छक्के छुड़ाने वाली गीता के लिए खतरों के खिलाड़ी खेलना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। हाल ही में आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद गीता चर्चा में आ गई थीं।

Latest Bollywood News