खानदानी शफाखाना का दूसरा ट्रेलर लॉंच: इस Trailer में नहीं दिखा कुछ अलग, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा जोड़ी कर सकती है धमाल
Baat Toh Karo Khandaani Shafakhana Trailer 2: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
Baat Toh Karo Khandaani Shafakhana Trailer 2: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। जिसका दूसरा ट्रेलर लॉंच हो गया है। इस ट्रेलर में सेक्स को समझाने के लिए टैग लाइन 'बात तो करो' है।
सोनाक्षी की फिल्म का पहले ट्रेलर की तरह दूसरा ट्रेलर भी लोगों के दिलों में छाप नहीं छोड़ पा रहा है। लेकिन इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा काफी दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म खानदानी शफाखाना की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अपने खानदारी दवाखाने को चलाती हैं। वो दवाखाना यौन रोगियों का है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।
इस फिल्म के साथ रैपर बाहशाह डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस फिल्म की डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया- नया इंडिया बदल रहा है। यहां होमोसेक्सुअलिटी को भी एक्सेप्ट कर लिया गया है। इस वजह से जब हमने सेक्स संबंधी विषय को फिल्म से जोड़ा तो इससे कोई परेशानी नहीं आई। शिल्पी ने ये भी बताया कि सेक्स क्लीनिक और सेक्स संबंधित बीमारियों का जिक्र होने पर भी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिला।
जब शिल्पी से पूछा गया कि क्या सोनाक्षी की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन्हें डर नहीं लगा। इसका जवाब देते हुए फिल्म की डायरेक्टर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि सोनाक्षी की कलंक, वेलकम टू न्यूयॉर्क, नूर या अकीरा जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने का असर मेरी फिल्म खानदानी शफाखाना (Khandani Shafakhana) पर पड़ेगा। कलंक उनकी सोलो फिल्म नहीं थी, लेकिन सोनाक्षी की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की। मुझे नहीं लगता इससे मेरी फिल्म पर असर पड़ेगा। हालांकि शिल्पी ने यह भी कहा कि उनकी फ्लॉ फिल्मों का जिक्र मेकर्स ने मुझसे अबतक नहीं किया। किया होता तो मेरी फिल्म में कोई और एक्ट्रेस होती। लेकिन सोनाक्षी की फैन फॉलोइंग अच्छी है और लोग फिल्म जरूर देखने आएंगे।
आजकल फिल्मों में छोटे शहरों की कहानियों को प्राथमिकता दी जाती है। लोग अब रियलिस्टिक सिनेमा देखना पसंद करते हैं। शिल्पी ने कहा मैं खुद भोपाल शहर से हूं। शिल्पी ने बताया कि खानदानी शफाखाना की कहानी उनके पास साढ़े तीन साल पहले आई थी।
बता दें, खानदानी शफाखाना एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पुरखों के खानदानी शफाखाना को आगे बढ़ाना चाहती है। इस फिल्म में बादशाह भी हैं।
ये भी पढ़ें-
सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि ये फेमस एक्ट्रेस भी स्मोकिंग की वजह से हो चुकी हैं ट्रोल