केबीसी 9 में आज 1 करोड़ रुपये जीतेंगी अनामिका मजूमदार, इन सवालों का जवाब देकर बनीं करोड़पति
केबीसी में शुरूआत के 5 सवाल आसान होते हैं, लेकिन अनामिका पहले ही शो में अटक गई।
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने सोमवार तक प्रसारित एपिसोड में 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। शो का समय खत्म हो गया और खेल रुक गया। अब आज यानी मंगलवार को यह शो आगे चलेगा और अनामिका हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ के सवालों का उत्तर देती नजर आएंगी। अनामिका आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में 1 करोड़ जीतकर सबको हैरान कर देंगी। यह शो आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर आएगा।
अनामिका शो की शूटिंग पूरी करके अपने गांव पहुंच चुकी हैं। सोमवार रात उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ यह शो देखा। अनामिका के साथ उनके पति सत्यप्रिय मजूमदार, मां सविता बासु, बेटा अर्नब व बेटी प्रेरणा शामिल थे।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अनामिका किन सवालों का जवाब देकर करोड़पति बनी हैं। ज्यादातर देखा जाता है कि केबीसी में शुरूआत के 5 सवाल आसान होते हैं, लेकिन अनामिका पहले ही शो में अटक गई। एक हजार रुपये के लिए पहला सवाल था कि आयुष्मान खुराना की साल 2017 में आई फिल्म का नाम क्या है। अनामिका फिल्में नहीं देखती इसलिए वो इस सवाल का जवाब देने में वक्त लगा रही थीं। आखिर उन्हें बेटी की सुनी बात याद आ गई और उन्होंने ‘बरेली की बर्फी’ में ताला लगा दिया।
दूसरा सवाल अनामिका से पूछा गया कि सिंदूर खेला कौन से त्योहार में होता है। अनामिका के पास 4 ऑप्शन थे, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, और दुर्गा पूजा में से चुनना था। चूंकि अनामिका बंगाली हैं इसलिए उन्होंने झट से इसका जवाब दे दिया और दुर्गा पूजा को लॉक करा दिया। तीसरा सवाल था कि पद्मश्री तरला दलाल और संजीव कपूर किस पेशे में माहिर हैं, अनामिका ने तुरंत बता दिया कि वे पाक कला में माहिर हैं। अगला सवाल अनामिका से बागवानी पर था। अनामिका को बागवानी का शौक है इसलिए जब उनसे पूछा गया कि इन ऑप्शन में से पौधे कौन से हैं तो उन्होंने सर्पगंधा और अश्वगंधा को पौधा बताने में देर नहीं लगाई।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि अस्थायी आवास को डेरा कहते हैं, बंगला कहते हैं, कोठी कहते हैं या फिर गुफा कहते हैं, अनामिका ने तुरंत इसका जवाब डेरा बता दिया। अनामिका से आठवें सवाल में पूछा गया कि 'कौन सा पक्षी सबसे ऊंचा होता है और आजीवन एक ही जीवनसाथी के साथ गुजारता है'। इस सवाल का जवाब देने में अनामिका को दिक्कत महसूस हो रही थी तो उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का सहारा लिया, और सारस को लॉक कराया। अनामिका को दूसरी बार लाइफलाइन का सहारा 12 लाकख 50 हजार के सवाल पर लेना पड़ा। सवाल महाभारत से संबंधित था कि 'कौन दो अलग-अलग माता से जन्मा था और उसका नाम उस राक्षसी पर पड़ा, जिसने उसे जोड़ा था' पूछा गया था। इसमें उनकी मां सविता बासु ने जोड़ीदार के रूप में जवाब दिया, जवाब था 'जरासंध'। इस सवाल के विकल्प के रूप में कीचक, विचित्रवीर्य और कंस था। यहां तक अनामिका के दो लाइफलाइन चले गए, जबकि 50 लाख रुपये के 14वें प्रश्न में दो लाइफलाइन चले गए। पहले दो गलत जवाब मिटाने पर भी अनामिका के मन में शक था तो उन्होंने 'फोन ओ फ्रेंड' में शहर के सुमंत चक्रवर्ती का सहारा लिया। मगर अफसोस दोनों ही लाइफलाइन काम नहीं आई। आखिर अनामिका ने अपने ही याद्दाश्त से बताया कि मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलुकीयम, लब्धप्रणाश व अपरीक्षित कारकम जैसे शब्द पंचतंत्र से लिए गए हैं। इसके वैकल्पिक उत्तर थे सिंहासन बत्तीसी, हितोपदेश व कथा सरितसागर। इसका सही जवाब देते ही अनामिका ने 50 लाख रुपये जीत लिए। इसी सवाल के जवाब के साथ हूटर बज गया और 1 करोड़ रुपये के सवाल को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया। 15वां सवाल क्या है ये तो अनामिका ने नहीं बताया, मगर उन्होंने इतना जरूर कहा कि ये सवाल संविधान से संबंधित है।
अनामिका से सवाल नंबर 6 के जवाब में फिल्म डर्टी पिक्चर में एक डायलाग सुनकर विद्या बालन को पहचाना था। सवाल नंबर 7 में पूछा गया था किस सामाजिक कार्यकर्ता को 'आयरन लेडी' का खिताब मिला, जवाब था ईरोम शर्मिला, विकल्प थे संपतलाल देवी व शिरीन फौजदार। सवाल नंबर 9 था, निर्मला सीतारमण से पहले देश की महिला रक्षा मंत्री कौन थी, जवाब था इंदिरा गांधी (वर्ष 1980-82)। सवाल नंबर 10 था- वर्ष 2017 में टाटा संस के चेयरमैन का नाम क्या था, जवाब था- एन. चंद्रशेखरन बताया, जबकि विकल्प में रतन टाटा, साइरस मिस्त्री व गोपीनाथ के नाम थे। सवाल नंबर 11 में पूछा गया था, 'करके दिखला दे गोल' किस खेल का आधिकारिक गीत था, उत्तर में बताया फीफा अंडर-17, इस सवाल के विकल्प में थे डूरंड कप, संतोष ट्रॉफी व सुब्रतो कप। इन सभी सवालों का जवाब अनामिका ने बिना किसी की मदद लिए खुद बताए थे।
आज रात 9 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में अनामिका 1 करोड़ रुपये जीतेंगी। अनामिका के 1 करोड़ जीतते ही अमिताभ खुशी से चीख पडेंगे। बता दें, केबीसी 9 में करोड़पति बनने वाली अनामिका पहली प्रतियोगी हैं।
इसे भी पढ़ें-
- झारखंड की ये महिला बनी केबीसी की पहली करोड़पति
- सैकड़ों बच्चों को आईआईटी भेजने वाले आनंद कुमार, नहीं दे पाए केबीसी में 4 सवालों का जवाब
- केबीसी में अमिताभ की सीट पर बैठे अभिषेक, पापा से पूछे ऊटपटांग सवाल
- अमिताभ ने पीवी सिंधू के सामने जोड़े हाथ