मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति 13 काफी अच्छा चल रहा है, शो की टीआरपी भी अच्छी है और लोगों को अमिताभ का होस्ट करने का तरीका भी खूब पसंद आता है। शो का नया प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो की कंटेस्टेंट नम्रता से फ्लर्ट करते हैं। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अमिताभ शो की कंटेस्टेंट नम्रता से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं और नम्रता भी शर्माती नजर आ रही हैं।
प्रोमो में अमिताभ नम्रता से कहते हैं- ''आप बहुत सुंदर लग रही हैं, जो आपने गले में पहना ये बहुत सुंदर है।'' बैकग्राउंड में अमिताभ का ही गाना- देखा एक ख्वाब चलने लगता है। इसके बाद नम्रता शाह अमिताभ से पूछती हैं- ''क्या मैं आपको अमितजी कहकर बुला सकती हूं?'' अमिताभ कहते हैं- ''केवल अमित बोलिए।'' अमिताभ आगे कहते हैं- ''प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है।''
शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें नम्रता शाह- घर मोरे परदेसिया पर डांस करती नजर आ रही हैं। अमिताभ उसमें नम्रता से पूछते हैं कि क्या इतना घूमने पर चक्कर नहीं आते हैं। नम्रता कहती हैं- नहीं आते हैं अगर नजर एक जगह टिकी हो। प्रोमो देखकर लग रहा है कि ये वाला एपिसोड काफी पसंद आने वाला है दर्शकों को। देखिए दूसरा प्रोमो-
Latest Bollywood News
Related Video