रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर कैटरीना कैफ ने की खुलकर बात, कहा- बहुत मुश्किल समय था
कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद खुलकर बात की है। वह 6 साल तक रिलेशनशिप में थे।
कैटरीना कैफ(Katrina kaif) और रणबीर कपूर(Ranbir kapoor) के 6 साल के रिश्ते को टूटे हुए 3 साल हो गए हैं। दोनों ने इतने सालों से कभी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की। मगर अब कैटरीना अपने ब्रेकअप को लेकर बात कर रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने अपने ब्रेकअप को लेकर बात की है।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया- यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था। उन्होंने कहा- जब मेरा आखिरी रिलेशनशिप खत्म हुआ। उसके बाद मुझे अपने जीवन के बारे में,अपने बारे में और जीने के तरीके को एनालाइस करने के लिए मजबूर किया गया था। जो भी होने था वह हुआ। क्योंकि सब कुछ किसी कारण की वजह से ही होता है।
उन्होंने याद करते हुए कहा- मुझे याद है उस समय मैं थाईलैंड में बार-बार देखो की शूटिंग कर रही थी। वह जनवरी का महीना था। यह विचार हमेशा मेरे दिमाग में घूमते रहते थे। जब आप किसी चीज में अटक जाते हैं तो यह आपको गहराई तक परेशान करती रहती है। यह आपको अकेले नहीं रहने देती है। यह बहुत बुरा था और बहुत दुखी करता था। मैं सोचती थी कैसे कोई चीज इस लेवल तक परेशान कर सकती है।
इस समय में कटरीना कैफ ने पड़ना शुरू कर दिया था। इस समय में मैं बहुत पढ़ती थी। मैं समझना चाहती थी कि मनुष्य कैसे कार्य करता है। एक रात में ही मेरा एटीट्यूड और अप्रोच दुनिया को लेकर बदल गया था।
कैटरीना ने कहा- कुछ चीजें आपको अभी भी परेशान करती हैं लेकिन यह ठीक है। मैंने यह महसूस किया है। मैं कमरे में भूतों की तरह देखती रहती थी जबतक यह हट नहीं जाता था। जब कोई चीज आपके इमोशन्स को ट्रिगर करता है तो उसे रहने दें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।
Also Read:
सिर्फ भारत में ही नहीं चीन में भी हैं ऋतिक रोशन के दीवाने, रखा ये क्यूट नाम