A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कटरीना कैफ पिंक साड़ी पहन पहुचीं दुर्गा पूजा में, मौनी रॉय ने किया ट्रेडिशनल डांस

कटरीना कैफ पिंक साड़ी पहन पहुचीं दुर्गा पूजा में, मौनी रॉय ने किया ट्रेडिशनल डांस

कटरीना कैफ, मौनी रॉय सहित कई सितारे दुर्गा मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचे।

<p>Katrina Kaif, Mouni Roy</p>- India TV Hindi Image Source : YOGEN SHAH Katrina Kaif, Mouni Roy

नई दिल्ली: दुर्गा पूजा सिर्फ कोलकाता में ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में मनाया जाता है। हर साल बॉलीवुड के कई सिलेब्स मुंबई के दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। काजोल और रानी मुखर्जी का परिवार तो हर साल दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में नजर आता है, लेकिन इस साल कटरीना कैफ भी दुर्गा मां के दर्शन करने के लिए पहुंचीं।

कटरीना ने पिंक साड़ी पहनी थी। वह डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पोज देते हुए भी दिखीं। आपको बता दें कि अयान और कटरीना के एक्स रणबीर कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं, लेकिन रणबीर से ब्रेकअप के बाद भी कटरीना और अयान की दोस्ती में फर्क नहीं पड़ा।

Katrina Kaif

 Ayan Mukerji, Katrina Kaif

वहीं मौनी रॉय भी दुर्गा मां के दर्शन को पहुंचीं। उन्होंने ब्लैक और वाइट साड़ी पहनी थी। वह पारंपरिक डांस करते हुए भी नजर आईं।

Mouni Roy

इशिता दत्ता भी अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहुंची थीं।

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी भी नजर आए।

काजोल भी सफेद और लाल साड़ी में प्रसाद बांटते हुए नजर आईं।

वरुण धवन, किरण राव और उनके बेटे आज़ाद राव, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, सुमोना चक्रवर्ती भी मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचे थे।

Varun Dhawan

Jaya Bachchna, Ayan Mukerji

Jaya Bachchan, Shweta Bachchan Nanda, Amitabh Bachchan

Kiran Rao with her son

Sumona Chakravarti

Also Read:

B'dy Special: इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, हेमा मालिनी संग ऐसे हैं रिश्ते

प्रियंका चोपड़ा की शादी में निक जोनस से 37 Cr मांगेंगी परिणीति चोपड़ा

Koffee With Karan 6: वरुण धवन और कटरीना कैफ साथ में पीएंगे करण जौहर की कॉफी

Latest Bollywood News