कटरीना कैफ पिंक साड़ी पहन पहुचीं दुर्गा पूजा में, मौनी रॉय ने किया ट्रेडिशनल डांस
कटरीना कैफ, मौनी रॉय सहित कई सितारे दुर्गा मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचे।
नई दिल्ली: दुर्गा पूजा सिर्फ कोलकाता में ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में मनाया जाता है। हर साल बॉलीवुड के कई सिलेब्स मुंबई के दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। काजोल और रानी मुखर्जी का परिवार तो हर साल दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में नजर आता है, लेकिन इस साल कटरीना कैफ भी दुर्गा मां के दर्शन करने के लिए पहुंचीं।
कटरीना ने पिंक साड़ी पहनी थी। वह डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पोज देते हुए भी दिखीं। आपको बता दें कि अयान और कटरीना के एक्स रणबीर कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं, लेकिन रणबीर से ब्रेकअप के बाद भी कटरीना और अयान की दोस्ती में फर्क नहीं पड़ा।
वहीं मौनी रॉय भी दुर्गा मां के दर्शन को पहुंचीं। उन्होंने ब्लैक और वाइट साड़ी पहनी थी। वह पारंपरिक डांस करते हुए भी नजर आईं।
इशिता दत्ता भी अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहुंची थीं।
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी भी नजर आए।
काजोल भी सफेद और लाल साड़ी में प्रसाद बांटते हुए नजर आईं।
वरुण धवन, किरण राव और उनके बेटे आज़ाद राव, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, सुमोना चक्रवर्ती भी मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचे थे।
Also Read:
B'dy Special: इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, हेमा मालिनी संग ऐसे हैं रिश्ते
प्रियंका चोपड़ा की शादी में निक जोनस से 37 Cr मांगेंगी परिणीति चोपड़ा
Koffee With Karan 6: वरुण धवन और कटरीना कैफ साथ में पीएंगे करण जौहर की कॉफी