A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कैटरीना, तो करीना को हुआ ये फायदा

फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कैटरीना, तो करीना को हुआ ये फायदा

कैटरीना कैफ लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन हाल ही में आई खबरों के अनुसार उन्हें ये चोट लगने की वजह से करीना कपूर खान को जरूर एक फायदा हो गया है।

kareena katrina- India TV Hindi kareena katrina

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वह उन्हें इस बार जी सिने अवार्ड 2017 में परफोर्म करते हुए भी देखा जाएगा। लेकिन हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि कैट को चोट लगने के कारण अब वह इसमें परफोर्मेंस नहीं दे पाएंगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अब इसमें कैटरीना का जगह करीना कपूर खान ने ले ली है। अब वह इसमें उनकी जगह परफोर्म करेंगी। वैसे करीना अपनी इस परफोर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं।

करीना को अपनी परफोर्मेंस की तैयारी करने के लिए काफी कम समय मिला है, लेकिन इसके लिए वह बहुत स्पेशल महसूस कर रही हैं। बेटे तैमूर के बाद यह करीना की पहली परफोर्मेंस होगी। खबरों के अनुसार इसके लिए श्यामक डावर उनकी तैयारी करवा रहे हैं।

बता दें कि ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के दौरान ही कैटरीना को चोट आई है। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। वहीं जी सिने अवार्ड का प्रसारण शनिवार 11 मार्च को होगा। इसमें सनी लियोन, आलिया भट्ट, गोविंदा और रवीना टंडन जैसे सितारे भी परफोर्म करते हुए दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News