A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'कसौटी जिंदगी की 2' के नए प्रोमो में दिखी 'कोमोलिका' हिना खान की झलक, देखें Video

'कसौटी जिंदगी की 2' के नए प्रोमो में दिखी 'कोमोलिका' हिना खान की झलक, देखें Video

एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के नए प्रोमो में कोमोलिका की झलक देखने मिल रही है।

Hina Khan as Komolika will grab your attention in Kasautii Zindagii Kay 2 New Promo video - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Hina Khan as Komolika will grab your attention in Kasautii Zindagii Kay 2 New Promo video

नई दिल्ली: एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2', 25 सितंबर से ऑन एयर हो जाएगा। मेकर्स ने शो के जो प्रोमो रिलीज किए थे, उसमें प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस और अनुराग के रोल में पार्थ समथान नजर आ रहे थे, लेकिन कोमोलिका के कैरेक्टर पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि शो के नए प्रोमो में कोमोलिका की झलक देखने मिल रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कोमोलिका के रोल में हिना खान ही नजर आएंगी। हालांकि शो से जुड़ा कोई शख्स इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है।

एकता कपूर ने शो का नया प्रोमो लॉन्च करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ''बड़ा लॉन्च कर रही हूं... बहुत ज्यादा प्रमोशन...! उम्मीदें बढ़ा देती हैं... पूरी टीम के हार्ड वर्क के साथ और परिणाम की उम्मीद ना करते हुए, हम आशा करते हैं कि लोगों को कसौटी जिंदगी की पसंद आएगी। कल से रात 8 बजे स्टार प्लस पर।''

'कसौटी जिंदगी की' लोगों को पसंद आई थी क्योंकि यह सास-बहू ड्रामा से अलग थी। इसके पार्ट 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

शो की शूटिंग कोलकाता में भी हुई है। पार्थ और एरिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Also Read:

शिल्पा शेट्टी सिडनी एयरपोर्ट पर हुईं 'नस्लभेद' का शिकार, इंस्टाग्राम पर निकाली भड़ास

Thugs of Hindostan: आ गया फिरंगी ठग, आमिर का 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का लुक जारी

 

Latest Bollywood News