नई दिल्ली: एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की 'कसौटी जिंदगी की 2' 25 सितंबर से शुरू होगी। शो पहले 10 सितंबर को शुरू होने वाला था, लेकिन कुछ सीन्स को फिर से शूट करने के कारण इसके प्रीमियर की डेट बढ़ा दी गई। शो की टीम हाल ही में कोलकाता में शूट कर रही थी और शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Also Read: (श्वेता तिवारी की बेटी पलक को ऑफर हुआ था 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का रोल)
टीम कोलकाता में दुर्गा पूजा का सीक्वेंस शूट कर रही थी। वायरल हुई तस्वीरों में एरिका (प्रेरणा), पार्थ (अनुराग) और पूजा बनर्जी (निवेदिता) लाल ट्रेडिशनल आउटफिट में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने नजर आ रहे हैं।
Image Source : instagramKasauti Zindagi Kay 2 Kolkata shoot pictures leaked
Image Source : instagramKasauti Zindagi Kay 2 Kolkata shoot pictures leaked
दूसरी तस्वीर में, एरिका महिलाओं के ग्रुप में बैठी नजर आ रही हैं। एरिका के साथ कनुप्रिया पंडित भी नजर आ रही हैं। कनुप्रिया शो में एरिका की मम्मी के रोल में हैं।
Image Source : instagramKasauti Zindagi Kay 2 Kolkata shoot pictures leaked
Image Source : instagramKasauti Zindagi Kay 2 Kolkata shoot pictures leaked
आपको बता दें कि शो में कोमोलिका के रोल पर सस्पेंस बना हुआ है। इस रोल के लिए हिना खान, क्रिस्टल डिसूजा और मधुरिमा तूली का नाम सामने आ रहा है। इन सबमें से हिना मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन लेटेस्ट खबरों के मुताबिक वह शायद अब इस शो का हिस्सा ना बनें।
इसके पहले शो के प्रोमो शूट की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। प्रेरणा और अनुराग के लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं।
इस शो में लोगों की बहुत दिलचस्पी है और वह शो से जुड़ी यादें और मीम्स शेयर कर रहे हैं।
'कसौटी जिंदगी की' 2008 में खत्म हुआ था। शो में श्वेता तिवारी, सिज़ेन खान, उर्वशी ढोलकिया ने अहम रोल निभाया था।
Also Read:
B'dy Special: मम्मी के कहने पर राजकुमार राव ने बदला था अपना नाम, स्कूल में लड़कियां खून से लिखती थीं लव लेटर
सलमान खान को शाहरुख खान और आमिर खान से अच्छा एक्टर मानती हैं कटरीना कैफ
Latest Bollywood News