A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कार्तिक आर्यन निभाना चाहते हैं निगेटिव रोल, इस एक्टर की फिल्मों के रीमेक में करना चाहते हैं काम

कार्तिक आर्यन निभाना चाहते हैं निगेटिव रोल, इस एक्टर की फिल्मों के रीमेक में करना चाहते हैं काम

कार्तिक आर्यन की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'लुका छुपी' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद कार्तिक बहुत डिमांड में आ गए हैं और उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।

Kartik Aaryan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'लुका छुपी' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद कार्तिक बहुत डिमांड में आ गए हैं और उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली में सारा अली खान के साथ 'लव आज कल 2' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह 'डर' या 'बाज़ीगर' से शाहरुख खान का रोल करना चाहते हैं।

बॉलीवुडलाइफ संग इंटरव्यू में कार्तिक से पूछा गया कि वह 90 के दशक की कौन सी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- ''अगर कोई डर या बाज़ीगर का रीमेक बना रहा है तो मैं शाहरुख सर का रोल करना चाहूंगा। यह दोनों मेरी फेवरिट फिल्म्स हैं। मुझे राहुल मेहरा और अजय/विक्की मल्होत्रा का ग्रे शेड पसंद है।''

इसके पहले भी कार्तिक पर्दे पर विलेन का रोल निभाने की अपनी इच्छा जता चुके हैं। उन्हें लगता है कि वह निगेटिव रोल अच्छा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 'लव आज कल 2' के सेट से उनका और सारा का एक कीसिंग वीडियो लीक हुआ था। कहा जा रहा है कि यह फिल्म का सीन है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कार्तिक ने कहा- ''मैं इम्तियाज सर की अगली फिल्म कर रहा हूं और Window Seat films के प्रोड्यूसर्स इस बारे में ज्यादा बता सकते हैं। और उस वीडियो के बारे में बात करें तो...क्या वो सच में मैं और सारा थे?''

'लुका छुपी' के बाद मिले बेस्ट कॉम्पलिमेंट के बारे में कार्तिक ने कहा- ''फिल्म से गुड्डु की विदाई का सीन बहुत वायरल हो रहा है। इस सीन के लिए मुझे बहुत कॉम्पलिमेंट मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने मुझे यह भी कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें युवा अक्षय कुमार की याद आ गई।''

'लव आज कल 2' के अलावा कार्तिक 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आएंगे।

Also Read:

'सारे जहां से अच्छा' में शाहरुख खान की जगह लेने पर बोले विक्की कौशल- अनाउंसमेंट का इंतज़ार करिए

अपने जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान की आने वाली फिल्म 'No Fathers in Kashmir' का टीज़र किया रिलीज

Latest Bollywood News