बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आधी रात को 'वर्कआउट' किया। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर 'वर्कआउट' की तस्वीर साझा की, जिसमें वह पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए कहा, "मिड नाइट वर्कआउट, सारा दिन बिना कुछ किए बहुत व्यस्त था।"
हाल ही में किए गए पोस्ट में कार्तिक ने सवाल उठाया था कि वो कौन है, जिसने सबसे पहले चमगादड़ खाया। उन्होंने कहा, "जाओ पहले उसे ढूंढ के लाओ जिसने पहला बैट खाया।"
कार्तिक आर्यन हमेशा ट्रेंड फॉलो करके अपने फैन्स के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। कुछ दिन पहले तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा था प्लीज बता दो रसोड़े में कौन था। इस तस्वीर में कार्तिक ने हाथ जोड़ रखे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार सारा अली खान के साथ लव आज कल में नजर आए थे। अब वह जल्द ही 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया-2' में नजर आएंगे।
(इनपुट-आईएएनएस)
Latest Bollywood News