A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कार्तिक आर्यन ने बताया शादी के लिए नहीं हूं तैयार, सारा अली खान ने दिया ये रिएक्शन

कार्तिक आर्यन ने बताया शादी के लिए नहीं हूं तैयार, सारा अली खान ने दिया ये रिएक्शन

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

kartik aaryan and sara ali khan- India TV Hindi कार्तिक आर्यन और सारा अली खान

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में बिजी हैं। कार्तिक और सारा फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 में गए। जहां दोनों ने कंटेस्टेंट और जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी के साथ खूब मस्ती की और फोटोज क्लिक की। कंटेस्टेंट की परफार्मेंस सारा और कार्तिक को बहुत पसंद आई। साथ ही शो के होस्ट आदित्य नारायण ने कार्तिक से उनकी शादी के प्लान पूछे।

कार्तिक आर्यन ने बताया वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने कहा- मैं अभी काम पर फोकस करना चाहता हूं और शादी का कोई प्लान नहीं है। कार्तिक के इस जवाब पर सारा ने बहुत मजेदार रिएक्शन दिया। सारा ने कहा- तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो मगर शादी के लिए नहीं?

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 2009 में आई फिल्म लव आज कल का सीक्वल है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

'लव आज कल' में सारा और कार्तिक के साथ रणदीप हु्ड्डा और आरुषि शर्मा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News