मुंबई: सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान ने कॉफी विद करण में खुले आम कह दिया कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। इसके अलावा भी वो कई पब्लिक प्लैटफॉर्म पर यह बात एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि उन्हें कार्तिक पर गहरा क्रश है। लेकिन कार्तिक ने सारा का दिल तोड़ दिया है, वो जान्हवी की दोस्त और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं।
वैसे तो कार्तिक और अनन्या कई बार पब्लिकली नजर आ चुके हैं, कभी मूवी डेट तो कभी डिनर डेट पर लेकिन अब उन्होंने मान लिया है कि वो रिलेशनशिप में हैं। फिल्मफेयर ने इस बात की पुष्टि भी की है। कार्तिक जहां अपने चार्म से लड़कियों के बीच मशहूर हैं, वहीं अनन्या पांडे भी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। बता दें कि अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' के बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में साथ दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है।