A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया इम्तियाज अली की फिल्म से अपना पहला लुक

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया इम्तियाज अली की फिल्म से अपना पहला लुक

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे 'लव आज कल' का सीक्वल बताया जा रहा है।

Kartik Aaryan, Sara Ali Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Kartik Aaryan, Sara Ali Khan

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे 'लव आज कल' का सीक्वल बताया जा रहा है। बुधवार को कार्तिक और सारा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया। तस्वीर में सारा, कार्तिक के कंधे पर अपना सिर रख कर बैठी हैं। सारा मे तस्वीर के साथ लिखा- ''इम्तियाज अली की अगली फिल्म का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित, आभारी और उत्साहित महसूस कर रही हूं। कार्तिक आर्यन और रणदीप हुड्डा स्टारर यह फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। शूट अभी चल रहा है।''

कार्तिक ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''सारा अली खान और रणदीप हुड्डा के साथ अपने फेवरेट इम्तियाज अली की फिल्म कर के सम्मानित महसूस कर रहा हूं। और जी हा, इसी फिल्म की शूटिंग चालू है।''

फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो पहले ही वायरल हो चुकी है। कार्तिक और सारा का एक किसिंग वीडियो भी सामने आया था। कहा जा रहा था कि यह फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो है। हालांकि यह बात अभी तक कंफर्म नहीं हो पाई है कि उस वीडियो में असल में कार्तिक और सारा ही थे।

सारा ने 2018 में 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद उसी साल सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे। फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी।

वहीं, कार्तिक की फिल्म 'लुका छुपी' कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई है। फिल्म में उनके साथ कृति सैनन हैं और यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा कार्तिक 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ नज़र आएंगे।

Also Read:

Kesari Movie Review: इस होली अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी’ रंग में ज़रूर रंगिए

Holi 2019: इस साल होली पार्टी में यह गाने बजाना ना भूलें

kesari Movie: 'केसरी' की रिल़ीज डेट, स्टार कास्ट, ट्रेलर और फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें

Latest Bollywood News