A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कार्तिक आर्यन को बढ़ी दाढ़ी की वजह से नहीं मिल रहा घर पर खाना, इंस्टा पर लाइव आकर पूछा 'क्या करूं'

कार्तिक आर्यन को बढ़ी दाढ़ी की वजह से नहीं मिल रहा घर पर खाना, इंस्टा पर लाइव आकर पूछा 'क्या करूं'

कार्तिक आर्यन ने इंस्टा पर पोल भी रखा है जिसमें वो लोगों से पूछ रहे हैं कि वो कौन सा लुक रखें?

instagram- Kartik Aaryan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- KARTIK AARYAN कार्तिक आर्यन ने फैन्स से मांगा जवाब

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने घर में हैं। लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग नहीं चल रही है और वो अपने घरवालों के साथ ये टाइम स्पेंड कर रहे हैं। लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन का लुक भी बदल गया है। हमेशा क्लीन शेव रहने वाले कार्तिक आर्यन आजकल बढ़ी दाढ़ी और मूंछों में नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन में जब से कार्तिक घर गए हैं उन्होंने शेव नहीं की है, अब यही बढ़ी दाढ़ी उनके लिए मुसीबत बन गई है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी है।

कार्तिक ने लाइव आकर बताया कि उन्होंने सुबह से खाना नहीं खाया है। उनकी मम्मी कह रही हैं कि अगर खाना खाना है तो पहले क्लीन शेव करके आओ। कार्तिक ने लाइव आकर फैन्स से पूछा कि वही बताए उन्हें क्या करना चाहिए? क्या मम्मी की बात मान लेनी चाहिए और क्लीन शेव कर लेना चाहिए या फिर ऐसे ही बढ़ी दाढ़ी के साथ रहना चाहिए। कार्तिक ने पोल में भी ये सवाल अपने फैन्स से पूछा है।

कार्तिक के फैन्स लाइव के दौरान उन्हें अलग अलग सजेशन दे रहे थे, किसी ने कहा उन्हें दाढ़ी  थोड़ी ट्रिम कर देनी चाहिए वहीं किसी ने उन्हें क्लीन शेव करने को कहा तो कुछ लोगों ने कहा जैसा है अच्छा है। सिर्फ फैन्स ही नहीं बहुत से बॉलीवुड सितारों ने भी कार्तिक आर्यन के लाइव का जवाब दिया। इसमें दीपिका पादुकोण, अनीता श्रॉफ, स्वाति शर्मा और डब्बू रत्नानी शामिल थे। 

Image Source : instagram- Kartik Aaryan Instagram- Kartik Aaryan 

Image Source : instagram- Kartik AaryanInstagram- Kartik Aaryan 

Image Source : Instagram- Kartik Aaryan Instagram- Kartik Aaryan 

Image Source : Instagram- Kartik Aaryan Instagram- Kartik Aaryan 

Image Source : Instagram- Kartik Aaryan Instagram- Kartik Aaryan 

देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आखिरकार क्या करते हैं। बता दें, लाइव के दौरान कार्तिक आर्यन की बहन थाली लेकर आईं, कार्तिक ने समझा उनके लिए खाना आया है, मगर बहन ने थाली में उन्हें ट्रिमर पकड़ाया और कहा मम्मी ने भेजा है।

वर्क फ्रेंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन 'दोस्तना 2' और 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे और जल्द ही तानाजी फेम ओम राउत की बिग बजट एक्शन फिल्म में एक्शन करते हुए दिखाई देंगे । लॉकडाउन में भी कार्तिक आर्यन काफी व्यस्त हैं और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं।  इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा"  सीरीज यूट्यूब पर शुरू की है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है । इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं। 

Latest Bollywood News