लाइव डिबेट के दौरान करणी सेना के नेता सूरजपाल अमू ने महिला एंकर को कहा ‘बेबी’, मिला ये करारा जवाब
लाइव डिबेट के दौरान करणी सेना के नेता सूरजपाल अमू ने महिला एंकर को ‘बेबी’ कह दिया।
नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ पर विवाद जारी है। हर टीवी चैनल में हर रोज फिल्म पर डिबेट चल रही है। लेकिन हैरान करने वाला वाकया तब हुआ जब लाइव डिबेट के दौरान करणी सेना के नेता सूरजपाल अमू ने महिला एंकर को ‘बेबी’ कह दिया। इसके बाद एंकर हैरान रह गई, और साफ शब्दों में कहा- ‘महिलाओं से बात करने का यह कोई तरीका नहीं होता है। सूरजपाल अमू मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि आप मुझे बेबी न कहें। आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे बेबी कहने की? आप पहले इस सवाल का जवाब दें कि करणी सेना गुंडागर्दी क्यों कर रही है? आप लोग वाहनों में आग लगा रहे हैं, बच्चों पर हमले कर रहे हैं और मुझे बेबी कह रहे हैं। आप महिलाओं के सम्मान के नाम पर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आपके मन में महिलाएं के लिए कोई इज्जत नहीं है। सूरजपाल अमू आप हैं क्या, आपके राज्य राजस्थान में चार गैंगरेप हुए हैं, उस वक्त आपकी करणी सेना कहां थी।’ इस पर सूरजपाल ने कहा कि वह न तो उन्हें ‘बेबी’ कहेंगे और न ही ‘सिस्टर’।
महिला एंकर ने करणी सेना के नेता से तुरंत माफी की मांग की। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई। उन्होंने सूरजपाल से कहा कि वो दीपिका, रणवीर और शाहिद को धमकी दे रहे हैं, और अब यहां बेबी कह रहे हैं मुझे। लाइव माफी मांगने की बात से सूरजपाल भड़क गए- उन्होंने कहा, ‘आप क्या चैनल पर डराने-धमकाने के लिए बुलाती हैं? आप हिंदुस्तान की झांसी की रानी हैं! आप भी अपने व्यवहार काबू रखें। मैं आपके बाप का नौकर हूं कि आपको सॉरी बोलूं। शटअप!’
बता दें, चैनल पर पद्मावत के खिलाफ हो रहे करणी सेना के प्रदर्शन पर बहस चल रही थी। पैनल में सूरजपाल अमू भी थे। एंकर ने जब सवाल पूछा तो उन्होंने कह दिया- लिसेन टू मी बेबी।