करिश्मा कपूर ने शेयर की 25 साल पुरानी तस्वीर, 'हुस्न है सुहाना' गाने को लेकर गोविंदा के लिए लिखी ये बात
करिश्मा कपूर ने गोविंदा के साथ 'कुली नंबर 1' फिल्म के डांस नंबर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सिनेमाजगत में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। अभिनेत्री ने गोविंदा के साथ 'कुली नंबर 1' फिल्म के डांस नंबर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने एक कैप्शन भी लिखा है जिस पर वरुण धवन सहित कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस तस्वीर में करिश्मा शॉर्ट्स के साथ ऑफ शोल्डर शॉर्ट टॉप पहनी हुई हैं। इसके साथ ही करिश्मा ने काले रंग का नेट का स्टॉकिंग पैर में पहना हुआ है साथ ही ड्रेस से मैच करती हुए टोपी भी लगी हुई है। वहीं गोविंदा सफेद पैंट और सफेद शर्ट के साथ हॉफ जैकेट पहने हुए हैं। इस तस्वीर को करिश्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- 'हुस्न है सुहाना, मेरा पहला डांस नंबर था चीची के साथ। बेहतरीन डांस की शुरुआत गोविंदा और डेविड जी के साथ हुई थी। बहुत सी यादे जुड़ी हुई हैं। मेरा ड्रेस भी लाजवाब था। उस वक्त मैं 19 साल की थी।'
हैप्पी बर्थडे थलाइवा: रजनीकांत के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उमड़ा फैंस का प्यार
करिश्मा ने आगे लिखा- 'कुली नंबर 1 नई टीम को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट।' करिश्मा कपूर ने डांस की तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बैक स्टेज की है जिसमें गोविंदा, करिश्मा और डेविड धवन के अलावा कुछ और लोग तस्वीर में नजर आ रहे हैं। करिश्मा का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया- 'क्वीन।' वहीं वरुण धवन ने फायर वाला इमोजी बनाते हुए लिखा- 'आईकोनिक। लव यू लोलो।'
आपको बता दें, करिश्मा कपूर और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने के अलावा इन दोनों की जोड़ी को भी लोगों ने खूब पसंद किया। अब इसी फिल्म का रीमेक रिलीज होने को तैयार है। खास बात है कि इस रीमेक को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है। जिसमें उनका बेटा और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लीड रोल में हैं जबकि सारा अली खान अपोजिट में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे लोगों ने पसंद किया है। वहीं 'कुली नंबर 1' फिल्म क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।