प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना वायरस की चपेट से आए बाहर, कहा- घर में रहकर बनें हीरो, कई लोगों की बचेगी जान
प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना वायरस से ठीक होकर घर वापिस आ गए हैं। उन्होंने सभी को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है।
India TV Entertainment Desk Apr 18, 2020, 18:05:07 IST
प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोआ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना को मात देकर शजा और जोआ तो ठीक हो गई थीं। अब करीम मोरानी भी इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए हैं। करीम मोरानी का दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। घर आने के बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को मैसेज दिया है।
करीम मोरानी ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा, 'वहां 10 दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद मैं 17 अप्रैल को डिस्चार्ज हो गया। मैं घर आ गया हूं और घर ही सबसे बेस्ट क्वारंटीन है। मैं अपने बेडरूम में आइसोलेशन में हूं। जब हम घर पर होते हैं, तो ज्यादा खुश रहते हैं। इसलिए बाहर कदम मत रखिए। घर पर सुरक्षित रहिए। आप अस्पताल नहीं जाना चाहते हैं और ना ही किसी अन्य को ये वायरस फैलाना चाहते हैं। सुरक्षा की शुरुआत आपसे होती है। अगर हम सभी सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करते हैं, जोकि शानदार काम कर रहे हैं तो हम उन चिकित्सा योद्धाओं के लिए चीजों को आसान बना देंगे, जो हमारे लिए अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।'
'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'मैंने अस्पताल में देखा है और मेरा यकीन करिए कि आप वहां नहीं जाना चाहेंगे। अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो वहां नहीं जाएंगे। हालांकि, मेरी तरह दुर्भाग्यवश अगर आप इसकी चपेट में आ जाते हैं तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल हीरो आपको ठीक कर देंगे, जैसे मुझे किया है। मैंने कई मरीजों को देखा, जो पूरी तरह से घबराए हुए थे। मुझे दूसरों ने बताया था कि जब हम जंगल में होते हैं तो हम सांप के काटने से ज्यादा सांप से भयभीत होते हैं। इलाज के दौरान मुझे बताया गया कि इम्युनिटी पावर को बढ़ाना है। जब तक मेरी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ गई, तब तक मेरे विचार पॉजिटिव ही रहे। इसलिए अपने दिमाग में सकारात्मक रहें और कोरोना को बाहर रखें। ये समय खुद को हीरो बनाने का है। लॉकडाउन का पालन कर हम बहुत सारी जान बचा सकते हैं।'
करीम मोरानी ने कहा- मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार के सदस्यों भगवान की दुआ से दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मैं घर आ गया हूं। मैं नानावती अस्पताल में बहुत सहज महसूस कर रहा था। सरकार से लेकर मेडिकल वॉरियर्स हर कोई शानदार काम कर रहा है। मैं आप सब की दुआओ की वजह से वापिस आ गया हैं। अब मैं अगले 14 दिनों तक अपने कमरे में क्वारेंटाइन करुंगा। घर पर आकर बहुत सुकून मिल रहा है। सुरक्षित रहें।
आपको बता दें शज़ा कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन की घोषणा से कुछ दिन पहले ही श्रीलंका से लौटी थीं। जिसके बाद उनकी बहन जोआ और पिता कोरोना से संक्रमित हो गए थे।