नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में आजकल नया ट्रेंड चला है, बायोपिक का। कभी खेल जगत से जुड़े लोगों पर तो कभी बॉलीवुड से जुड़े लोगों पर लगातार बायोपिक बन रही हैं। अब खबर है कि इस लिस्ट में एक और लीजेंडरी एक्ट्रेस का नाम जुड़ने जा रहा है। मधुबाला की जिंदगी पर बायोपिक बनने की खबर है, और कहा जा रहा है कि मधुबाला का रोल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान करेंगी। अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रिज चाहती हैं कि मधुबाला की जिंदगी पर फिल्म बने और करीना कपूर उसमें लीड रोल करें।
मधुर ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा- करीना, मधुबाला की तरह ही शरारती हैं। मैं पहले चाहती थी कि माधुरी दीक्षित यह रोल करें लेकिन मुझे लगता है कि करीना पर यह रोल ज्यादा सूट करेगा। करीना बेहद खूबसूरत भी हैं।
Image Source : ptiमधुबालाImage Source : ptiमधुबाला
अगर ऐसी मधुर की बात सच हुई तो बेबो के खाते में एक और दमदार फिल्म जुड़ जाएगी। इससे पहले करीना चमेली में वेश्या और की एंड का में इंडीपेंडेंट वर्किंग वूमन का रोल करके तारीफें बटोर चुकी हैं।
Image Source : ptiमधुबाला
Image Source : ptiमधुबाला
Image Source : ptiमधुबाला
Latest Bollywood News