A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड टिकटॉक पर वायरल हुआ करीना कपूर का वीडियो, एक बार फिर दिखा 'पू' वाला अंदाज

टिकटॉक पर वायरल हुआ करीना कपूर का वीडियो, एक बार फिर दिखा 'पू' वाला अंदाज

करीना कपूर खान ने बनाया टिकटॉक वीडियो। 

<p>करीना कपूर</p>- India TV Hindi करीना कपूर

मुंबई: करीना कपूर खान बॉलीवुड नंबर वन हीरोइन रह चुकी हैं। एक दौर था जब लड़के और लड़कियां दोनों ही करीना के दीवाने थे। आज भी करीना कपूर की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। दो दशक से करीना दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं। करीना कपूर ने फिल्म 'कभी खुशी, कभी गम' में 'पू' का कैरेक्टर प्ले किया था जो आज भी लोगों के जेहन में बसा है। शाहरुख और काजोल की आइकॉनिक जोड़ी होने के बाद भी इस फिल्म में करीना ने अपनी जगह बना ली। अब इसी डायलॉग को करीना कपूर खान ने रीक्रिएट किया है।

सोशल मीडिया पर करीना कपूर का ये टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में करीना कपूर कह रही हैं- 'कौन है ये जिसने दोबारा मुझे पलटकर नहीं देखा. Who is he?' करीना कपूर के इस डायलॉग पर ना जाने उनके कितने फैन्स ने टिकटॉक वीडियो बनाया है। लेकिन अब करीना ने ही इस पर वीडियो बनाया है तो फैन्स तो पागल ही हो गए और जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए वीडियो-

करीना कपूर इन दिनों रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। करीना हर दिन लाजवाब लुक्स में नजर आती हैं, उनके फैशन सेंस की तो दुनिया दीवानी है। फिल्मों की बात करें तो करीना जल्द ही खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। गुड न्यूज में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी हैं। इसके अलावा करीना कपूर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी। करीना कपूर मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी बेहद अहम रोल प्ले करने वाली हैं।

Also Read:

जेठानी सोफी टर्नर संग स्विमसूट पहने पूल साइड पर इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

कश्मीर में तनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने किया ट्वीट, कहा- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू...

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने पहली बार मलाइका अरोड़ा को लेकर कही ये बड़ी बात...

Latest Bollywood News