A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करीना कपूर को स्लो मोशन है बहुत पसंद, शेयर किया वीडियो

करीना कपूर को स्लो मोशन है बहुत पसंद, शेयर किया वीडियो

करीना कपूर जल्द ही इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी।

kareena kapoor khan- India TV Hindi करीना कपूर खान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं। इसमें वह एक जैकेट पहनी हुई हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है, यह वीडियो 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया है।

वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा है, "ओह, मुझे स्लो मोशन शॉट्स कितना पसंद है..।"

आपतको बता दें करीना कपूर ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। वह डेब्यू करने के बाद काफी एक्साइटिड लग रही है। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इरफान और करीना के साथ राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज हो रही है।]

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News