नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों बेहद खुश हैं और उनकी खुशी का राज है कि वह पहली बार मां बनने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में भी बनी हुई हैं। लेकिन मीडिया से मिल रही इस अटेंशन से अब करीना काफी परेशान हो गई हैं। रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान करीना जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि इस बात को नेशनल कैजुअलिटी इश्यू न बनाए।
इसे भी पढ़े:-
करीना कपूर प्रेग्नेंसी के बावजूद भी इन दिनों अपनी रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही हैं। इसी पर जब उनसे सवाल किया गया कि वह
मेटरनीटी लीव क्यों नहीं ले लेतीं? तो इस पर करीना काफी भड़क गईं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, " मैं प्रेग्नेंट हुई हूं, मरी नहीं हूं। और किस बात की मेटेरनीटी लीव? बच्चा पैदा करना एक सामान्य सी बात है। मीडिया से बड़ा रही है। और हां, मुझे पहले से अलग दिखाना बंद करें। मैं अब भी पहले की ही तरह काम करूंगी, जिसे परेशानी है वह मेरे साथ काम न करे। हम साल 2016 में जी रहे हैं 18वीं सदी में नहीं। आज के वक्त में जैसा बर्ताव आप सभी कर रहे हैं उसकी तुलना में उस समय में भी लोग इन सब चीजों को लेकर ज्यादा सभ्य और सामान्य थे।"
सैफ अली खान ने पिछले दिनों करीना की प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मेरी पत्नी और मैं इस बात की घोषणा करना चाहते हैं कि दिसंबर में हमारा पहला बच्चा आएगा। हम सभी शुभचिंतकों को दुआओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।"
Latest Bollywood News