A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी करीना कपूर ने कहा- मेरी और सैफ की उम्र में फासला है... लेकिन इसमें दिक्कत क्या है!

'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी करीना कपूर ने कहा- मेरी और सैफ की उम्र में फासला है... लेकिन इसमें दिक्कत क्या है!

'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

Kareena Kapoor Saif Ali Khan- India TV Hindi करीना कपूर और सैफ अली खान

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही 'गुड न्यूज' में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशन में जुटी हुई है। 

करीना कपूर ने अपने 20 साल के करियर में अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं। उन्होंने शाहिद कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, लगभग हर उम्र के एक्टर संग रोमांस किया है। हाल ही में 'गुड न्यूज' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि जब वो करिश्मा कपूर के साथ काम करते थे, तब बॉलीवुड की 'बेबो' काफी छोटी थीं।

करीना कपूर खान और जाह्वनी कपूर एयरपोर्ट पर इस लुक में आईं नज़र, देखें Photos

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच उम्र के फासले को लेकर सवाल पूछा गया कि जब 50 साल का एक्टर 21 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस करता है तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब बड़े उम्र की एक्ट्रेस, अपने से कम उम्र के एक्टर के साथ रोमांटिक सीन करती है तो फिल्ममेकर उसे अलग तरीके से पेश करते हैं। इस पर आपकी क्या राय है?

इस पर करीना कपूर ने कहा- 'ये लोगों की मानसिकता है। 50 साल की उम्र है.. तलाकशुदा है। मैं खुद अब ओल्डर हो गई हूं। मैं निश्चित रूप से ऐसा पार्ट करना चाहूंगी, जिससे इस मानक को तोड़ सकूं।'

करीना कपूर ने आगे कहा, 'प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अलग जेनरेशन के हैं, लेकिन वे भी प्यार में पड़ गए। सैफ अली खान और मैं भी अलग जेनरेशन के हैं... इसमें बड़ी बात क्या है? प्रोड्यूसर्स को अपना माइंडसेट बदलना चाहिए।'

Bigg Boss 13: घर में आए ये मेहमान, अरहान खान और विशाल आदित्य सिंह की जमकर लगाई क्लास

करीना कपूर ने युवा पीढ़ी के कलाकारों संग तुलना किए जाने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि वो लगातार कुछ नया ढूंढने और करने की कोशिश कर रही हैं, इसी वजह से आज भी वो इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। करीना ने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि वो ऐसा क्यों करते हैं, क्योंकि मैं इस पीढ़ी का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन फिर भी लोग मेरी तुलना नए लोगों से करते हैं। क्यों?'

बता दें कि 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। 

Latest Bollywood News

Related Video