करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और तैमूर अली खान(Taimur ali khan) इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इस ट्रिप की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब करीना कपूर को इस ट्रिप में उनकी बहन करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) और उनके बच्चों समायरा और कियान ने ज्वाइन कर लिया है। इस फैमिली ट्रिप की फोटो करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
करिश्मा कपूर ने करीना, तैमूर, समायरा और कियान के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपूर बहनें अपने बच्चों के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- love.
करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फैमिली के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' इस साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी सेरोगेसी के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। करण जौहर और अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।