A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करीना का फोन नंबर जानने के लिए शख्स ने ई-फाइलिंग एकाउंट हैक किया

करीना का फोन नंबर जानने के लिए शख्स ने ई-फाइलिंग एकाउंट हैक किया

करीना कपूर के आयकर ई-फाइलिंग एकाउंट हैक करने के आरोप में केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को साइबर पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है।

kareena kapoor it filing account hacked- India TV Hindi kareena kapoor it filing account hacked

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर के आयकर ई-फाइलिंग एकाउंट हैक करने के आरोप में केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को साइबर पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज सोमवार को बताया कि इसने करीना कपूर का निजी मोबाइल नंबर जानने के लिए उनका आईटी एकाउंट हैक किया।

पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

करीना की आखिरी फिल्म 'उड़ता पंजाब' थी और जल्द ही वह रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर काम शुरू करने वाली हैं। वहीं सैफ की अगली फिल्म विशाल भारद्वाज की 'रंगून' होगी जिसमें कंगना रनौत और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे।

करीना कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है। तैमूर करीना और सैफ की पहली संतान है।

Latest Bollywood News