A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड गांववालों के साथ मिलकर करीना कपूर फावड़े से क्यों खोदने लगीं जमीन, वीडियो वायरल

गांववालों के साथ मिलकर करीना कपूर फावड़े से क्यों खोदने लगीं जमीन, वीडियो वायरल

करीना कपूर खान इन दिनों 'डांस इंडिया डांस' जज करने के साथ-साथ गांववालों के साथ मिलकर फावड़े भी चला रही हैं।

<p>करीना कपूर</p>- India TV Hindi करीना कपूर

 करीना कपूर खान इन दिनों 'डांस इंडिया डांस' शो को जज कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ गांववालों के साथ मिलकर फावड़े भी चला रही हैं। जी हां यह बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन करीना का यह वायरल वीडियो देखने के बाद साफ हो जाएगा कि ब्यूटीफुल और ग्लैमरस दिखने वाली करीना एक दम देसी अंदाज में फावड़े भी चला सकती हैं। चलिए तो आपको करीना की इस वीडियो का पूरा सच आपको बताते हैं।

बता दें कि वीडियो में गांव की महिलाएं भी हैं। करीना का ये वीडियो अलग है। हमेशा ग्लैमरस और स्टाइलिश वीडियो शेयर करने वाली करीना इस सिंपल लुक में भी काफी अच्छी लग रही हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद क्या है।

वीडियो में करीना कपूर खान फावड़ा लेकर खुदाई करती नजर आ रही हैं। और ऐसा करते हुए वह काफी खुश नजर आ रही हैं। करीना के गेटअप की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Latest Bollywood News