A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इन 5 कारणों से देख सकते हैं ‘की एण्ड का’

इन 5 कारणों से देख सकते हैं ‘की एण्ड का’

आर. बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'की एण्ड का' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।

kareena

3. अलग कॉन्सेप्ट: 'की एण्ड का' में बाल्की ने कुछ अलग दिखाने की कोशिश की है। लड़के और लड़की को इस तरह से बराबर दिखाने की कोशिश इससे पहले किसी ने नहीं की है। फिल्म में दिखाया गया है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि एक पत्नी हमेशा ही घर संभाले और पति बाहर जाकर काम करें। बाल्की ने फिल्म में इस कॉन्सेप्ट को बिल्कुल ही अलग तरह से पेश किया है।

Latest Bollywood News