कंगना रनौत का इंटरव्यू देख करण जौहर ने ट्वीट कर कहा उन्हें ‘एहसान फरामोश’
‘’मैंने करण जौहर के साथ एक फिल्म की हुई है ‘उंगली’, उसमें मेरा 10 मिनट का रोल था, वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है।''- कंगना
नई दिल्ली: आजकल जिस बॉलीवुड अभिनेत्री की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं क्वीन कंगना रनौत। कंगना ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं, और जिस शो का लोग सांसें रोककर इंतजार कर रहे थे, इंडिया टीवी का वो शो 'आप की अदालत विद कंगना' कल रात 10 बजे ऑनएयर हो गया। इस खास इंटरव्यू में कंगना ने शो के होस्ट रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, आदित्य पंचौली और करण जौहर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी पर विस्फोटक खुलासे किए। रजत शर्मा ने जब कंगना ने पूछा कि आपने करण जौहर को मूवी माफिया कह दिया क्योंकि उन्होंने आपको अपनी फिल्मों में काम नहीं दिया? इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘’मैंने उनके साथ एक फिल्म की हुई है ‘उंगली’, उसमें मेरा 10 मिनट का रोल था, वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है, तो मुझे चाहिए ही नहीं उनसे रोल, बिल्कुल नहीं चाहिए।‘’
जब वीडियो वायरल हुआ तो करण जौहर भी चुप नहीं रहे, उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट कर दिए। करण जौहर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘’अनग्रेटफुल पीपल नीड अ रियलिटी चेक।‘’ यानी एहसानफरामोश लोगों की वास्तविकता की जांच होनी चाहिए।
कंगना रनौत ने करण जौहर को कहा मूवी माफिया
करण जौहर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा है, ‘’डिअर ‘शट अप’ मैं तुम्हें कई बार बोलना चाहता हूं मगर मैं खुद को रोक लेता हूं।‘’
करण जौहर के ट्वीट्स पर उनके फॉलोवर्स ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया, लोगों का कहना है कि कंगना तो आप पर सीधा निशाना साध रही है और आप उनका नाम तक नहीं ले पा रहे हैं।
कंगना ने आप की अदालत में करण जौहर को क्या है उसकी एक झलक आप यहां देख सकते हैं।
आपको बता दें, कंगना और करण जौहर की लड़ाई बहुत पुरानी है। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कंगना ने उन्हें नेपोटिज्म का फ्लैगबीअरर तक कह दिया था। यह विवाद यहीं नहीं थमा करण अक्सर सोशल मीडिया, टीवी शो और स्टेज शो के दौरान कंगना का मजाक उड़ाने लगे। इस बार के आईफा अवॉर्ड शो में भी करण जौहर ने सैफ अली खान और वरुण धवन के साथ कंगना का मजाक बनाया था। जिसके बाद कंगना ने सैफ और वरुण को ओपन लेटर लिखा था। कंगना के लेटर लिखने के बाद सैफ और वरुण ने माफी मांग ली थी। मगर करण जौहर और कंगना की लड़ाई खत्म नहीं हुई। एक बार फिर से कंगना के इस विस्फोटक इंटरव्यू के बाद करण जौहर के ट्वीट ने इस बात का इशारा कर दिया है कि ये लड़ाई अभी नहीं थमने वाली है।
कंगना ने इस बयान के बाद रजत शर्मा ने करण जौहर को भी 'आप की अदालत' में आकर अपनी बात रखने का मौका दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि करण जौहर इस शो में आते हैं या नहीं? आपको क्यो लगता है क्या करण जौहर रजत शर्मा का न्यौता स्वीकार करके आप की अदालत में शिरकत करेंगे, अपने विचार कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखिए।
अगर आप की अदालत का कल का एपिसोड आपसे मिस हो गया है, तो आप आज यानी रविवार की रात 10 बजे फिर से इंडिया टीवी पर इसका रिपीट टेलीकास्ट देख सकते हैं।
- आप की अदालत में कंगना का विस्फोटक इंटरव्यू, ऋतिक रोशन से की माफी की मांग
- कंगना ने अवॉर्ड फंक्शन पर उठाए सवाल, दर्शकों से की न देखने की अपील