A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करण जौहर नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो What The Love? करेंगे होस्ट

करण जौहर नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो What The Love? करेंगे होस्ट

करण जौहर (Karan Johar) नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो What The Love? With Karan Johar होस्ट करते नज़र आएंगे।

Karan Johar to host What The Love? on Netflix- India TV Hindi Image Source : TWITTER Karan Johar to host What The Love? on Netflix

करण जौहर (Karan Johar) नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो What The Love? With Karan Johar होस्ट करते नज़र आएंगे। करण प्यार और रिश्ते पर अपने विचार व्यक्त करते नज़र आएंगे, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा।

25 मई को करण के बर्थडे पर नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये न्यूज़ शेयर की। करण ने भी इस ट्वीट को शेयर किया।

इसे BBC Studios India प्रोड्यूस करेगा। शो के प्रीमियर डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

करण चैट शो 'कॉफी विद करण' भी होस्ट करते हैं। इसके साथ ही वो कई इवेंट्स, अवॉर्ड शोज को भी होस्ट करते हैं।

उनकी फिल्मों की बात करें तो वो मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर हैं।

Also Read:

Video: नायरा को लेकर कार्तिक गए डेट पर, आया ये ट्विस्ट

कुणाल खेमू को बेटी इनाया ने दिया सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट, देखें Video

संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त की 14वीं पुण्यतिथि पर पुरानी तस्वीर शेयर कर किया याद

Latest Bollywood News