A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शौक के लिए शुरु किया गया शो बन गया करण के व्यक्तित्व का हिस्सा

शौक के लिए शुरु किया गया शो बन गया करण के व्यक्तित्व का हिस्सा

करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के 5वें सीजन सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भई उनके इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। करण ने अब बॉलीवुड के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपनने पैर जमा लिए है। करण का कहना है कि...

karan- India TV Hindi karan

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के 5वें सीजन सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भई उनके इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। करण ने अब बॉलीवुड के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपनने पैर जमा लिए है। करण का कहना है कि उन्हें खुद पर गर्व है। जल्द ही उनके शो 'कॉफी विद करण' के 5वें सीजन का स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर आगामी रविवार को सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ जोरदार तरीके से शुरुआत करेंगे।

इसे भी पढ़े:- करण ने किया खुलासा, "लोगों को बताना पड़ता है कि मैं फिल्म-निर्माता भी हूं"

चैट शो का 100वां एपिसोड पूरा करने के बारे में करण ने एक बयान में कहा, "यह वास्तव में मेरा 100वां एपिसोड है। इसे लेकर मैं बहुत खुश और भावुक हूं। मैंने इसे शौक के रूप में शुरू किया था, जो मेरे व्यक्तित्व का एक हिस्सा बन गया है।"

उन्होंने कहा, "शुरुआती दिनों में मुझे यह चैट शो नहीं करने के लिए कहा गया था। मुझसे कहा गया था कि तुम एक फिल्म निर्माता हो। चैट शो करने से लोग तुम्हे हल्के में लेंगे, जो फिल्म निर्माता के लिए अच्छी बात नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मैं पिछले 12 सालों से इसका आनंद ले रहा हूं और मैं उन सभी आलोचकों को बताना चाहता हूं कि मैं जो करता हूं वह मुझे बेहद पसंद है। मैं अपना शतक पूरा करने के लिए तैयार हूं।"

Latest Bollywood News