A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करण ने किया खुलासा, इस डर से सितारे उनके शो पर नहीं कर रहे खुलकर बात

करण ने किया खुलासा, इस डर से सितारे उनके शो पर नहीं कर रहे खुलकर बात

करण जौहर इन दिनों शो कॉफी विद करण में काफी व्यस्त हैं। यह शो का 5वां सीजन है और इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक शो में कई सितारे नजर आ चुके हैं, जो इसमें अपनी निजी जिंदगी के कई खुलासे करते हैं। लेकिन हर बार...

karan- India TV Hindi karan

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों शो कॉफी विद करण में काफी व्यस्त हैं। यह शो का 5वां सीजन है और इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक शो में कई सितारे नजर आ चुके हैं, जो इसमें अपनी निजी जिंदगी के कई खुलासे करते हैं। लेकिन हर बार वह जिस तरह से अपने बारे में बातें करते थे उसकी तुलना इस बार सभी काफी सोच-समझकर बोल रहे हैं। इसे लेकर करण ने हाल ही में कहा है कि उनके शो ‘कॉफी विद करण’ के इस इस सीजन पर आने वाले मेहमान बहुत संभलकर बातें कर रहे हैं और इसकी वजह यह है कि वह जो कुछ भी बोलते हैं उसका बहुत अधिक विश्लेषण किया जाता है।

इसे भी पढ़े:-

करण ने कहा कि, हस्तियां इस सीजन में बहुत कम बाते कर रहे हैं। वे इस बात को लेकर सावधान हैं कि उनके हर शब्द का मतलब निकाला जाएगा। करण ने बुधवार रात एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, “हस्तियां शो पर कुछ भी बोलने को लेकर बहुत सावधान हैं क्योकि वे जो कुछ भी बोलते हैं वह हेडलाइन बन जाती है। कभी-कभी यह शो के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन उनके लिए नहीं।“

फिल्मकार ने कहा कि यह शो मनोरंजन के लिए है और इस पर बोले गये हर शब्द को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हर शब्द का बहुत अधिक विश्लेषण नहीं किया जाना चाहिए। कभी-कभी लोग बातों को बहुत गंभीरता से या अलग तरीके से लेते हैं लेकिन इसे उस तरह से नहीं देखा जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि किसी का शो में आने का मतलब किसी का अपमान करना है।“

‘कॉफी विद करण’ के इस सीजन पर आने वाले फिल्मी मेहमानों में सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर शामिल हैं।

सलमान अपने भाई अरबाज और सोहेल के साथ करण के चैट शो पर इस सप्ताह नजर आएंगे। करण ने कहा, “शो के 100वें एपिसोड पर सलमान के आने से मैं बहुत उत्साहित था। वह अपने भाइयों के साथ आए थे। यह एक बहुत ही शानदार एपिसोड है और आपके इसे देखना चाहिए।“

Latest Bollywood News