A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘उड़ता पंजाब’ पर बोले करण जौहर, लीक संस्करण देखना अवैध

‘उड़ता पंजाब’ पर बोले करण जौहर, लीक संस्करण देखना अवैध

करण जौहर ने दर्शकों से अपील की है कि ‘उड़ता पंजाब’ के लीक संस्करण को नहीं देखें जो ऑनलाइन उपलब्ध है क्योंकि फिल्म देखने का यह सही तरीका नहीं है।

shahid- India TV Hindi shahid

मुम्बई: अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ता पंजाब पिछले दिनों काफी विवादों में छाई रही है। फिल्म को बंबई हाईकोर्ट के हरी झंड़ी दिखाने के बाद इस फिल्म को 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे 2 दिन पहले ही बुधवार को फिल्म ऑनलाइन पर लीक हो गई। इस पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने दर्शकों से अपील की है कि ‘उड़ता पंजाब’ के लीक संस्करण को नहीं देखें जो ऑनलाइन उपलब्ध है क्योंकि फिल्म देखने का यह सही तरीका नहीं है।

इसे भी पढ़े:- उड़ता पंजाब: इस शहर में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई मूवी

'उड़ता पंजाब' रिलीज से 2 दिन पहले ही हुई ऑनलाइन लीक!

‘उड़ता पंजाब’ को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

करण जौहर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया लीक फिल्म को ऑनलाइन नहीं देखें। फिल्म निर्माता काफी मेहनत, धैर्य और उत्साह से फिल्म बनाते हैं और तय प्रारूप के इतर किसी भी प्रारूप में इसे देखना गैर कानूनी, अवैध है। कृपया इसे सिनेमा हॉल में देखें न कि ऑनलाइन।“

‘माई नेम इज खान’ के निर्देशक करण गूगल के नए सर्च फीचर के अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे।  यह पूछने पर कि वह ऑनलाइन क्या सर्च करते हैं तो जौहर ने कहा कि वह इसका खुलासा नहीं करेंगे लेकिन कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता गूगल के बिना काम नहीं कर सकता।

‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पंजाब में नशे की समस्या से जुझ रहे युवाओं के जिंदगी पर आधारित है।

Latest Bollywood News