मुंबई: मल्टीस्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए सोमवार को 19 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि यह फिल्म हमेशा उनकी फिल्मोग्राफी में एक आशीर्वाद की तरह होगी। करण ने फिल्म को याद करते हुए इस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन पोस्ट किया। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "के3जी के 19 साल। आप सबका प्यार जो लगातार मिल रहा है, मैं उसके लिए तहे दिल से आभारी हूं। ये फिल्म मेरी फिल्मोग्राफी में हमेशा ही स्पेशल रहेगी। पिछले 19 सालों से सभी यादों, मीम्स और सभी पलों के लिए धन्यवाद।"
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन और काजोल जैसे हिट स्टारकास्ट ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था। वहीं रानी मुखर्जी भी विशेष भूमिका में नजर आई थीं।\
इनपुट- आईएएनएस
Latest Bollywood News