A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हार्दिक पंड्या और के एल राहुल विवाद पर पहली बार सामने आया करण जौहर का बयान

हार्दिक पंड्या और के एल राहुल विवाद पर पहली बार सामने आया करण जौहर का बयान

'कॉफी विद करण' पर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे, जिसके बाद इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी और बीसीसीआई ने इन दोनों को प्रतिबंधित कर दिया था।

<p>कॉफी विद करण</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कॉफी विद करण

मुंबई: क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल आज जिस विवाद के कारण मुश्किलों में हैं, उसके लिए फिल्म निर्माता करण जौहर खुद को जिम्मेदार मानते हैं। करण के शो 'कॉफी विद करण' पर ही हार्दिक और राहुल ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे, जिसके बाद इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी और बीसीसीआई ने इन दोनों को प्रतिबंधित कर दिया था।

करण का हालांकि कहना है कि उनके द्वारा पूछे गए सवालों पर क्या जबाव आएगा इस पर उनका नियंत्रण नहीं रहता। करण इस समय वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं और इसी दौरान 'ईटी नाओ' से इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मुझे कहना पड़ेगा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था। मेरा प्लेटफॉर्म था। मैंने उन्हें मेहमान की तरह बुलाया था इसलिए इस शो के जो भी परिणाम होते हैं वो मेरी जिम्मेदारी हैं। मैं कई रातों तक सोया नहीं सिर्फ इस बात को सोचते हुए कि मैं कैसे इस नुकसान की भरपाई करूं, कौन मेरी बात सुनेगा।"

करण ने कहा, "यह अब उस मुकाम पर है, जहां मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपने आप को बचा नहीं रहा लेकिन जो सवाल मैंने उन दो से पूछे वही सवाल मैंने हर किसी से पूछे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शो पर आई थीं, मैंने उनसे भी यह सवाल पूछे थे।" करण के शो पर पांड्या और राहुल ने अपनी निजी जिदगी की कुछ बातों को सार्वजनिक किया था। करण के इस शो पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत कर चुके हैं।

फिल्म निर्माता ने कहा, "सवालों के जो जबाव आते हैं उन पर मेरा नियंत्रण नहीं रहता। शो में एक कंट्रोल रूम है जहां 16-17 लड़कियां रहती हैं। शो 'कॉफी विद करण' पूरा महिलाओं के द्वारा ही चलाया जाता है और सिर्फ मैं ही वहां एक पुरुष हूं। उनमें से कोई नहीं आया। किसी ने सोचा कि वह वाइल्ड हैं, पागल हैं। हर किसी ने उनके बारे में मजाकिया बातें कहीं.. मुझे किसी ने नहीं कहा कि यह आपत्तिजनक है और इस करण हमें इसे एडिट करना चाहिए.. इसलिए मुझे भी ऐसा नहीं लगा.. पांड्या और राहुल के साथ जो हुआ उसका मुझे पछतावा है।"

इस शो के बाद इन दोनों क्रिकेटरों को आस्ट्रेलिया से वापस भारत भेज दिया गया था। यह दोनों भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गए थे। करण ने कहा, "मैं टीआरपी की परवाह नहीं करता। लोग यह बात नहीं समझते की अंग्रेजी भाषा का शो कभी भी रेटिंग्स पर निर्भर नहीं रहते। हम कहीं से कहीं तक रेटिंग्स की रडार पर नहीं हैं। यह मेरा शो है और मैं कहना चाहता हूं कि कई बार इसमें कुछ ओछी बातें हो जाती हैं, कुछ बकबास, और अपमान जनक बातें हो जाती हैं, लेकिन हमारा मंत्र है 'स्टॉप मेकिंग सेंस'।"

उन्होंने कहा, "लेकिन उस एपिसोड में जो हुआ, मैं उन बातों को सही नहीं ठहरा रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि यह शायद वैसी चीज थी जिसने सीमाएं लांघ दीं और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं क्योंकि यह मेरा शो था, जहां यह सब हुआ। मुझे लगता है कि दोनों लड़कों ने सजा भुगत ली है। करण ने कहा कि वह आने वाले दिनों में एपिसोड की शूटिंग को लेकर सचेत रहेंगे। उन्होंने कहा, "मैं अब इस तरह के सवाल पूछने से डरूंगा।" उनसे पूछा गया कि क्या क्रिकेट खिलाड़ी उनकी सूची में से हट गए हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं उनकी सूची से हट गया हूं।"

कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में मेहमान के तौर पर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-

जानिए कौन हैं तारा सुतारिया, स्टूडेंट ऑफ दा ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ आने वाली हैं नजर

एक-दूजे के हुए शीना बजाज-रोहित पुरोहित, सामने आई तस्वीरें और वीडियो

Manikarnika: the queen of jhansi Movie: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज डेट, स्टार कास्ट, ट्रेलर और फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें

 वरुण धवन ने पंजाब में शुरु की ABCD3 की शूटिंग , वायरल हुई तस्वीरें

Latest Bollywood News