A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख की ‘माई नेम इज खान’ को लेकर भावुक हुए करण जौहर

शाहरुख की ‘माई नेम इज खान’ को लेकर भावुक हुए करण जौहर

करण जौहर ने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन कहानियों को पर्दे पर उतारा है। लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' उनके लिए हमेशा बेहद खास रहेगी क्योंकि यह बेहद प्रासंगिक फिल्म है।

Karan Johar- India TV Hindi Karan Johar

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन कहानियों को पर्दे पर उतारा है। लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' उनके लिए हमेशा बेहद खास रहेगी क्योंकि यह बेहद प्रासंगिक फिल्म है। गौरतलब है कि फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। सोमवार को इस फिल्म ने रिलीज के 8 साल पूरे कर लिए है।

इस खास मौके पर करण ने ट्वीट कर कहा, "यह फिल्म हमेशा मेरे लिए बेहद विशेष रहेगी। धड़कते दिल वाली प्रासंगिक फिल्म। शाहरुख खान, काजोल मेरे अनुभव को इतना ऐतिहासिक बनाने के लिए आपका धन्यवाद।" बता दें कि यह रिजवान खान नाम के एक शख्स के किरदार पर आधारित है, जो ऑटिस्टिक है। रिजवान अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने की यात्रा पर निकलता है और इस दौरान वह अपने धर्म के बारे में लोगों की धारणा बदलने का प्रयास करता है।

फिल्म में शाहरुख को रिजवान की भूमिका में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता। गौरतलब है कि किंग खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं करण जौहर भी ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ दिखाई देने वाले हैं।

Latest Bollywood News