विख्यात फिल्मकार करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को सिनेमा में योगदान के लिये लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले सप्ताह एलआईएफएफ 2021 के समापन समारोह में अन्य हस्तियों समेत जौहर और कपाड़िया को भी यह पुरस्कार दिया गया।
करण जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और आसिफ कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है।
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर-आलिया के साथ दिखेंगे गुजरे जमाने के ये मशहूर सितारे
‘बागरी फॉउंडेशन’ और ‘ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट’ के तत्वावधान में इस साल महोत्सव का आयोजन डिजिटल और भौतिक दोनों रूप में किया गया था। एलआईएफएफ के कार्यकारी और कार्यक्रम निर्देशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा, “मजबूत टीम के कारण हम ऑनलाइन माध्यम से महोत्सव का आयोजन करने में सफल रहे और चुनौतियों के बावजूद सिनेमा दोबारा पर काम कर सके। हम उन सिनेमा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें नई मार्केटिंग रणनीति अपनाने और दर्शकों को आकर्षित करने में सहयोग दिया।”
इस साल के महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन और जाह्नवी कपूर को भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया।
Latest Bollywood News