A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड गाली-गलौच के बाद कपिल शर्मा ने इन 3 लोगों पर कराई FIR, एक्स गर्लफ्रेंड का नाम भी शामिल

गाली-गलौच के बाद कपिल शर्मा ने इन 3 लोगों पर कराई FIR, एक्स गर्लफ्रेंड का नाम भी शामिल

 कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। शुक्रवार की शाम कपिल शर्मा ने ट्विटर पर गंदी-गंदी गालियां लिखी। उसके बाद उसे डिलीट कर दिया। बाद में कपिल की तरफ से एक और ट्वीट आया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन शनिवार की सुबह कपिल शर्मा ने एक और ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने जो कुछ लिखा था दिल से लिखा था, मेरी टीम के लोगों ने मेरा ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन कपिल शर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

<p><a...- India TV Hindi Image Source : PTI कपिल शर्मा

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। शुक्रवार की शाम कपिल शर्मा ने ट्विटर पर गंदी-गंदी गालियां लिखी। उसके बाद उसे डिलीट कर दिया। बाद में कपिल की तरफ से एक और ट्वीट आया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन शनिवार की सुबह कपिल शर्मा ने एक और ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने जो कुछ लिखा था दिल से लिखा था, मेरी टीम के लोगों ने मेरा ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन कपिल शर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

कपिल ने अपनू दो पूर्व मैनेजर नीति और प्रीति सिमोज और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले कपिल ने एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय के एडिटर विक्की लालवानी को फोन पर गंदी गंदी गालियां भी दी थीं। अब कपिल ने उनके खिलाफ 25 लाख की वसूली का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

कपिल ने जो आरोप दर्ज कराई है उसमें लिखा है कि साल 2016 और 17 में उनके सारे काम नीति और प्रीति ही देखा करती थीं। कपिल को लगा कि उनकी परफॉर्मेंस में गैप हो रहा है। वो अपने कमिटमेंट्स पूरे नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। कपिल ने कहा कि उनकी ये मैनेजर उन्हें ठीक तरह से शो में प्रजेंट नहीं कर पा रही थीं। इसके अलावा वो कपिल के कई पर्सनल राज जानती थीं, जिसे उन्होंने मीडिया में लीक कर दिया जिससे उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा था।

कपिल ने यह भी कहा कि एक मीडिया वेबसाइट ने उनसे 25 लाख रुपये मांगे और कहा कि वो कपिल की इमेज सुधार देंगे। लेकिन कपिल ने मना कर दिया, जिसके बाद उनकी पर्सनल बातें छापकर लगातार उन्हें निगेटिव दिखाया जाने लगा।

कपिल ने कहा उनकी झूठी और दुर्भावनापूर्ण पब्लिसिटी की वजह से उन्हें काफी ज्यादा इमोशनल नुकसान पहुंचा है, जिससे उबरने के लिए उन्होंने काउंसलिंग का भी सहारा लिया।

Latest Bollywood News