नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी शानदार फिल्मों और बेहतरीन अभिनय के कारण हमेशा ही दर्शकों की नजरों में सबसे ऊपर रहे हैं। लेकिन इस बार वह किसी और वजह से टॉप पर आ गए हैं। इसका कारण उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एडवांस टैक्स भरना है। दरअसल सलमान खान एडवांस टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इन टॉप 10 सितारों की लिस्ट में स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी मौजूद है।
कपिल इन दोनों अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की स्टार कास्ट के चल रही बहस को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। हाल ही में जारी किए गए एक आधिकारिक डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में दबंग खान ने 44.5 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है। वहीं 2015-16 के दौरान उन्होंने 32 करोड़ रुपए दिए थे।
Salman Khan
सलमान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं कपिल शर्मा के इस लिस्ट में शानिल होने के बात करें तो उनका कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कुछ वक्त से दर्शखों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं हम बता दे सलमान और कपिल के अलावा इस लिस्ट में अक्षय कुमार, आलिय भट्ट, रणबीर कपूर और आमिर खान जैसे सितारे भी शामिल हुए हैं।
अगली स्लाइड में देखें और किन सितारों को मिली टॉप 10 में जगह:-
Latest Bollywood News